मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 7, 2025 1:10 अपराह्न

printer

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बत्रा के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

देश वर्ष 1999 में करगिल युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान का स्‍मरण करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि करगिल युद्ध के दौरान उनकी बहादुरी और बलिदान राष्ट्र की सेवा का एक शानदार उदाहरण है।

 

कैप्टन विक्रम बत्रा ने वर्ष 1999 में करगिल युद्ध के दौरान अपनी कंपनी का नेतृत्व करते हुए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्‍वाइंट-5140 पर कब्जा किया था। कैप्टन बत्रा ने अदम्‍य साहस और वीरता का प्रदर्शन करते हुए प्‍वाइंट-4875 पर कब्जा करने के लगभग असंभव अभियान को पूरा किया। इस दौरान वो गंभीर रूप से घायल हुए लेकिन उन्होंने हमला जारी रखा। कैप्टन बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला