रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तैयारियों और क्षमताओं का उच्च मानक बनाए रखने के लिए सेना की सराहना की है। वह सिक्किम के गंगटोक में द्वितीय सेना कमांडर सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन में रक्षा कूटनीति, स्वदेशीकरण, सूचना युद्ध, रक्षा बुनियादी ढांचा और सेना का आधुनिकीकरण से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए। उन्होंने कहा कि युद्ध की तैयारी हमेशा होनी चाहिए।
बाद में रक्षा मंत्री ने प्रेरणा स्थल का ऑनलाइन उद्घाटन किया। प्रेरणा स्थल उन 22 साहसी सैनिकों की याद में बनाया गया है, जो अक्टूबर 2023 के पहले सप्ताह में एक झील के टूटने से आई बाढ़ में मारे गए थे।