रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान कल नई दिल्ली में तीनों सेनाओं के एक उच्च स्तरीय वित्तीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य सशस्त्र बलों के वित्तीय मुद्दो में तालमेल और एकजुटता को बढ़ावा देना है। इस सम्मेलन में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और रक्षा महालेखा परीक्षक भागीदारी करेंगे। इस सम्मेलन का समन्वय एकीकृत रक्षा अधिकारी मुख्यालय द्वारा किया जा रहा है। यह सम्मेलन सशस्त्र बलों के एकीकरण को लेकर जारी अभियान के लक्ष्यो को निर्धारित करने के अनुरूप है।
इस सम्मेलन के दौरान रक्षा वित्त में विभिन्न हितधारकों के दृष्टिकोण के विभिन्न पहलुओं की समझ पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन के दौरान रक्षा खरीद में आने वाली चुनौतियों के समाधान तलाशने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
रक्षा सेवाओं के वित्तीय सलाहकार और रक्षा अधिग्रहण के महानिदेशक महत्वपूर्ण रक्षा खरीद में अपने संगठन की कार्यवाही और भूमिका पर विशेष चर्चा भी करेंगे।