मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 9:37 अपराह्न

printer

रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी का पहला अंतरिक्ष अभ्‍यास-2024 नई दिल्‍ली में शुरू हुआ

रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी-डीएसए का पहला अंतरिक्ष अभ्‍यास-2024 आज नई दिल्‍ली में शुरू हुआ। तीन दिन के अंतरिक्ष अभ्‍यास का उद्देश्‍य अंतरिक्ष आधारित परिसम्‍पत्तियों और सेवाओं की समझ बढ़ाना है।

 

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अंतरिक्ष क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पक्षों के बीच संचालन निर्भरता को समझने और अंतरिक्ष आधारित सेवाओं के व्‍यवधान के मामले में संचालन में संवेदनशीलताओं की पहचान के लिए यह अभ्‍यास किया जा रहा है।

 

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान ने उद्घाटन भाषण में कहा कि अंतरिक्ष को पहले फाइनल फ्रंटियर माना जाता था, लेकिन अब यह भारत के रक्षा और संरक्षा क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।