इटली की दो दिन की यात्रा पर गए रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने कल द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो से रोम में मुलाकात की। बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी के एक प्रमुख अंग के रूप में रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर सार्थक चर्चा की।
रक्षा सचिव ने इटली के रक्षा महासचिव लुइसा रिकार्डी के साथ 11वीं भारत-इटली वार्षिक द्विपक्षीय संयुक्त रक्षा समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की। उन्होंने ट्रांस भारत और इटली के बीच समुद्री सहयोग और सूचना साझा करने की व्यवस्था सहित रक्षा, सुरक्षा और औद्योगिक सहयोग के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान लाल सागर और पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र की स्थिति पर भी विचार-विमर्श हुआ।