रक्षा मंत्रालय ने T-72 टैंकों के लिए एक हजार हॉर्स पॉवर इंजन की खरीद के लिए रूस के रोसोबोरोन एक्सपोर्ट के साथ 24 करोड़ 80 लाख अमरीकी डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोसोबोरोन एक्सपोर्ट आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड को इंजनों के एकीकरण और उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी करेगा।
T-72 टैंकों के मौजूदा 780 हॉर्स पॉवर इंजन को एक हजार हॉर्स पॉवर इंजन में परिवर्तित करने से भारतीय सेना और भी मजबूत होगी।