नवम्बर 13, 2025 10:01 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्रालय ने इनवार एंटी-टैंक मिसाइलों की खरीद के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ किया समझौता

रक्षा मंत्रालय ने टी-90 टैंकों की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए दो अरब 95 करोड़ रुपये से अधिक लागत की इनवार एंटी-टैंक मिसाइलों की खरीद के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

मंत्रालय ने कहा कि यह खरीद भारतीय सेना की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के सरकार के प्रयासों के अन्‍तर्गत की जाएगी। इसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के दृष्टिकोण के अनुरूप घरेलू उद्योगों की विशिष्ट तकनीकों का विकास करना भी है।

आज नई दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। मंत्रालय ने कहा कि यह एक परिष्कृत लेज़र-निर्देशित एंटी-टैंक मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता बहुत अधिक है। इससे मशीनीकृत अभियानों के संचालन में बदलाव आने और शत्रु के विरुद्ध परिचालन लाभ मिलने की संभावना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला