मई 4, 2025 6:28 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को नई दिल्‍ली में जापान के रक्षा मंत्री जेन नाकातानी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल नई दिल्‍ली में जापान के रक्षा मंत्री जेन नाकातानी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने अपने एक वक्‍तव्‍य में कहा है कि इस बैठक के दौरान दोनों  पक्ष वर्तमान क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के बारे में गहन विचार-विमर्श करेंगे।

 

भारत और जापान के बीच दीर्घकालीन मित्रता है और वर्ष 2014 में विशेष सामरिक तथा वैश्विक भागीदारी के बाद इसमें और बढ़ोतरी हुई है।

 

    रक्षा और सुरक्षा, दोनों देशों के बीच संबंधों के महत्‍वपूर्ण स्‍तम्‍भ हैं। पिछले वर्ष नवंबर में आसियान संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक के अवसर पर दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक के बाद यह दूसरी बैठक है।