मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 9:34 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में मंगलवार को 6वीं भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन कल नई दिल्ली में छठी भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है। दोनों नेता साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे।

 

    भारत और सिंगापुर एक व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं और द्विपक्षीय रक्षा संबंध इस सहयोग के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक विज़न का महत्वपूर्ण भागीदार है।

 

दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण कारक है।