दिसम्बर 29, 2024 9:52 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेना के जवानों के मूल्‍यवान योगदान की सराहना की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेना के जवानों को सैन्‍य रणनीति और कौशल में कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण संस्‍थानों के मूल्‍यवान योगदान की सराहना की है।

श्री सिंह आज मध्‍य प्रदेश के महू में थल सेना के तीन प्रमुख प्रशिक्षण संस्‍थानों- आर्मी वार कॉलेज, इंफेंट्री स्‍कूल तथा मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलिकम्‍युनिकेशन एण्‍ड इंजीनियरिंग के दौरे पर थे। उनके साथ थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी तथा अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी थे। श्री सिंह को अधिकारियों ने संस्‍थानों में चल रहे शोध और अन्‍य तकनीकी अध्‍ययनों से अवगत कराया।

बाद में, श्री सिंह ने तीनों संस्‍थानों के सभी स्‍तर के अधिकारियों और जवानों से बडाखाना के दौरान संवाद किया।

इससे पहले, श्री सिंह महू में डॉ. बी आर आंबेडकर के स्‍मारक स्‍थल भीम जन्‍म भूमि पर भी गए और उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।