दिसम्बर 5, 2025 5:48 अपराह्न | Param Vir Chakra awardee

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज परमवीर चक्र से सम्‍मानित कैप्‍टन गुरबचन सिंह सलारिया के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री सिंह ने कैप्टन सलारिया को उनके सर्वोच्च बलिदान और विपरीत परिस्थितियों में अटूट वीरता के लिए याद किया। रक्षा मंत्री ने कांगो मिशन में असाधारण नेतृत्‍व के लिए कैप्‍टन सलारिया की सराहना भी की। उन्‍होंने कहा कि उनका साहस और बलिदान भारत के संकल्प और भावना को प्रेरित करता रहेगा।