मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 20, 2024 1:54 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक के लिए लाओस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए

 
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए लाओस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। बैठक के दौरान वे क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर मंच को भी संबोधित करेंगे।
 
एडीएमएम आसियान में सर्वोच्च रक्षा परामर्शदात्री और सहयोग तंत्र है। एडीएमएम-प्लस आसियान के सदस्य देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान और दक्षिण कोरिया सहित इसके आठ संवाद भागीदारों के लिए एक मंच है। एडीएमएम-प्लस मंत्री आसियान और प्लस देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए सालाना बैठक करते रहे हैं।
 
बैठक के दौरान, श्री सिंह द्वारा ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, लाओस, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के भाग लेने वाले अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। इन बैठकों का उद्देश्य इन देशों के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला