रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा है कि ऑपरेशन सिन्दूर के जरिए भारतीय सेना पाकिस्तान में बडी संख्या में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने में सफल रही है। लखनऊ में एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने बडी कुशलता और सटीकता के साथ सीमा पार आतंकवाद की जड़ों पर प्रहार किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के स्वाभिमान और नारी शक्ति का प्रतीक है। इससे पहले रक्षा मंत्री ने अमौसी से नादरगंज तक तिरंगा यात्रा में भी हिस्सा लिया।