रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मध्य प्रदेश में 18 सौ करोड़ रुपये की लागत वाली बीईएमएल रेल हब निर्माण परियोजना की आधारशिला रखी। रेल कोच निर्माण के ‘ब्रह्मा’ कहे जाने वाले इस संयंत्र की स्थापना रायसेन जिले के उमरिया गांव में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर की जाएगी। इससे पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
यह इकाई वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनों के लिए कोच बनाएगी। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि इस इकाई का नाम भारतीय परंपरा के निर्माता के नाम पर ‘ब्रह्मा’ रखा गया है और भारत में हाई-स्पीड ट्रेनें यहीं निर्मित कोचों से सुसज्जित होंगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी सभा को संबोधित किया।