रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नाविका सागर परिक्रमा-द्वितीय की महिला चालक दल के अधिकारियों से बातचीत की। नाविका सागर परिक्रमा-द्वितीय भारतीय नौसेना का एक अभियान है, जिसमें नौसेना की दो महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और रूपा पृथ्वी की परिक्रमा कर रही हैं।
रक्षा मंत्री ने चालक दल के साहस और समर्पण की सराहना की जो दुनिया की परिक्रमा करने की चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकले हैं।
रक्षा मंत्री ने लैंगिक-समावेशी सशस्त्र बल के सरकार के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें युवा महिलाओं को रक्षा और साहसिक खेलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।