मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नें अण्‍डमान और निकोबार द्विप समूह के बारहवीं कक्षा के जनजातिय विद्यार्थियों से बातचीत की

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में अण्‍डमान और निकोबार द्विप समूह के बारहवीं कक्षा के तीस जनजातिय विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्‍होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन की हर चुनौती का निडर होकर विश्‍वास के साथ मुकाबला करें और भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनाने में योगदान करें। मानवीय मूल्‍यों के महत्‍व पर जोर देते हुए रक्षामंत्री ने इन्‍हें व्‍यक्ति के चरित्र निर्माण में सबसे महत्‍वपूर्ण पहलू बताया। बातचीत का यह कार्यक्रम आरोहण द्वीप से दिल्‍ली अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसमें अण्‍डमान निकोबार कमान ने विद्यार्थियों के लिए सात दिन के भ्रमण का प्रबंध किया। इस अवसर पर प्रमुख रक्षा-अध्‍यक्ष अनिल चौहान और एकीकृत रक्षा स्‍टाफ प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित भी मौजूद थे।