मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 3:23 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्‍ली में भारतीय तटरक्षक कमांडरों के 41वें सम्‍मेलन का किया शुभारंभ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में भारतीय तटरक्षक कमांडरों के 41वें सम्‍मेलन का शुभारंभ किया। तीन दिन का यह सम्‍मेलन उभरती भू-राजनीतिक परिदृश्‍य और समुद्री सुरक्षा की जटिलताओं की पृष्‍ठभूमि में समारिक, परिचालनगत और प्रशासनिक मामलों पर उपयोगी चर्चाओं का एक महत्‍वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

कमांडरो को संबो‍धित करते हुए रक्षा मंत्री ने भारतीय तट रक्षक बल को भारत का अग्रणी रक्षक बताया। यह बल विशेष आर्थिक क्षेत्र की लगातार निगरानी के जरिये देश के विशाल समुद्री तट की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। उन्‍होंने कहा कि यह बल हथियार, मादक पदार्थ और मानव तस्‍करी तथा आतंकवाद जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को भी रोकता है। श्री सिंह ने आंतरिक आपदओं से राष्‍ट्र की रक्षा करने में तट रक्षक बल के योगदान को अतुलनीय बताया।

श्री सिंह ने स्‍वदेशी मंचों और उपकरणो के साथ भारतीय तट रक्षक बल तथा सशस्‍त्र बलों को आधुनिक बनाने की सरकार की वचनबद्धता दोहराई। आत्‍मनिर्भता हासिल करने के प्रयासों पर श्री सिंह ने कहा कि भारतीय तट रक्षक बलों के लिए 31 जहाजों का निर्माण भारतीय शिपयार्ड कर रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला