रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में अमरीका की राष्ट्रीय आसूचना निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की। बैठक में दोनों नेताओं ने इस बात पर बल दिया कि सामरिक सुरक्षा दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक सामरिक सहयोग का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
श्री राजनाथ सिंह और सुश्री गबार्ड ने भारत और अमरीका के बीच सैन्य अभ्यास, सामरिक सहयोग और सूचना-साझाकरण सहयोग के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की समीक्षा की।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने अत्याधुनिक रक्षा नवाचार और विशिष्ट प्रौद्योगिकियों में सहयोग के अवसरों के बारे में चर्चा की।