रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से वायु वीर विजेता कार रैली को रवाना किया। इस कार रैली को भारतीय वायु सेना की 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर 8 अक्टूबर को लद्दाख के थॉयस बेस से अरुणाचल प्रदेश के त्वांग के लिए औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह रैली नौ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से होते हुए कुल सात हजार किलोमीटर की लंबी दूरी तय करेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वायु वीर विजेता कार रैली युवाओं को प्रेरणा भी देगी। उन्होंने कहा कि वायु सेना के अधिकारी रास्ते में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे जिससे सशस्त्र सेनाओं के प्रति छात्रों का आकर्षण बढ़ेगा। श्री सिंह ने युवाओं से आग्रह किया कि वे सशस्त्र सेनाओं का हिस्सा बनकर सम्मान, गौरव और राष्ट्रभक्ति का जीवन अपनाए।