जून 29, 2024 1:41 अपराह्न | Ladakh | Rajnath Singh

printer

लद्दाख में नदी से टैंक पार करते समय हुई दुर्घटना में सेना के पांच जवानों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में एक नदी में से टैंक पार करवाते समय हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में भारतीय सेना के पांच जवानों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है। श्री सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि देशवासी वीर सैनिकों की राष्ट्र के प्रति अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है।