रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यांत्रिक मेधा का उपयोग करके रक्षा क्षेत्र में नए शोध का आह्वान किया है। आज हिमाचल प्रदेश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के 16वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भर बन रहा है।
उन्होंने कहा कि लगभग 70 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का उत्पादन देश में ही किया जा रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023-24 में भारत ने 23 हजार करोड़ रुपये की रक्षा सामग्री का निर्यात किया।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य वर्ष 2029 तक रक्षा सामग्री के निर्यात को बढ़ाकर 50 हजार करोड़ रुपये करना है।