रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को आज की तेज़ी से बदलती दुनिया में सक्रिय, समय से आगे और भविष्य के लिए तैयार रहना चाहिए।
नई दिल्ली में भारतीय नौसेना के स्वावलंबन सेमिनार के चौथे संस्करण को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत रक्षा नवाचार के स्वर्णिम युग में प्रवेश कर रहा है और इसकी नींव नवप्रवर्तकों और युवा उद्यमियों द्वारा रखी जा रही है।
उन्होंने नवप्रवर्तकों को अग्रणी समाधान प्रस्तुत करने और राष्ट्र को केवल एक खरीदार नहीं, बल्कि एक निर्माता, सृजनकर्ता और नेता के रूप में उभरने में मदद करने का श्रेय दिया।
श्री सिंह ने कहा कि आज देश में स्वदेशीकरण आंदोलन केवल नीतिगत नहीं, बल्कि सभी हितधारकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, भारत एक आयातक से प्रौद्योगिकी निर्यातक बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।