जून 24, 2025 8:25 अपराह्न

printer

रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त-निर्देश और आदेश जारी करने के लिए सीडीएस और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव को अधिकृत किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त निर्देश और आदेश जारी करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव को अधिकृत किया है। यह सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय पहले की प्रणाली से बदलाव का प्रतीक है जिसमें दो या अधिक सेनाओं से संबंधित निर्देश और आदेश सेना की प्रत्येक टुकड़ी द्वारा अलग-अलग जारी किए जाते थे।

 

संयुक्त आदेश का उद्देश्‍य तीनों टुकड़‍ियों की प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला