वित्त वर्ष 2024-25 में रक्षा निर्यात 12 दशमलव 04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23 हजार 600 करोड़ रुपये से अधिक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों -डीपीएसयू ने आठ हजार तीन सौ 89 करोड़ रुपये के निर्यात के साथ 42 दशमलव 85 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई है।
सोशल मीडिया पोस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश 2029 तक रक्षा निर्यात को 50 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।