रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 21,772 करोड़ रुपये से अधिक के पांच प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में परिषद ने नौसेना के लिए 31 नये वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट की खरीद को स्वीकृति दी।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह हमलावर पोत तट के निकट कम तीव्रता की समुद्री कार्रवाई, निगरानी, गश्त, खोज और बचाव कार्यों के लिए डिजाइन किये गये हैं। यह पोत विशेष रूप से भारतीय समुद्री क्षेत्र के आसपास डकैती-रोधी अभियान में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।
मंत्रालय ने बताया कि परिषद ने 120 फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट की खरीद को भी मंजूरी दी। ये पोत तटीय रक्षा के लिए विमान वाहक, विध्वंसक और फ्रिगेट तथा पन्डुब्बियों की सुरक्षा सहित कई तरह के कार्य कर सकेंगे। तटीय सुरक्षा को मजबूत करने और तटीय क्षेत्रों में निगरानी के लिए भारतीय तट रक्षक के लिए छह उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों की खरीद को भी मंजूरी दी गई।