मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 9:19 अपराह्न | IGNCA-MoU

printer

दीपक गोरे ने छत्रपति शिवाजी के जीवन को दर्शाने वाले 115 तेल चित्रों के संग्रह को आईजीएनसीए को दान करने की घोषणा की

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र -आईजीएनसीए ने आज नई दिल्ली में प्रसिद्ध कलाकार दीपक गोरे के साथ एक समझौता ज्ञापन -एमओयू- पर हस्ताक्षर किए। श्री  गोरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन को दर्शाने वाले 115 तेल चित्रों के संग्रह को आईजीएनसीए को दान करने की औपचारिक घोषणा की।

 

    श्री गोरे ने कहा कि समझौता ज्ञापन भविष्य की पीढ़ियों के लिए देश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस कदम से शिवाजी महाराज की विरासत जीवंत और सुलभ बनी रहेंगी।

 

    इस महीने की शुरुआत में, आईजीएनसीए द्वारा नई दिल्ली में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज- महान राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ का जश्न’ शीर्षक से एक प्रदर्शनी का भी अनावरण किया गया था, जिसमें श्री गोरे के कैनवस शामिल थे।