अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने आज नई दिल्ली में एक समर्पित तम्बाकू निवारण क्लीनिक (टीसीसी) का उद्घाटन किया। टीसीसी राष्ट्रीय औषध व्यसन उपचार केन्द्र (एनडीडीटीसी) और पल्मोनरी क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यक्ति को समर्थन देना है जो तम्बाकू की लत से पीड़ित हैं।
इस क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए एम्स दिल्ली के निदेशक डॉक्टर एम. श्रीनिवास ने कहा कि टीसीसी तम्बाकू मुक्त एम्स पहल के हिस्से के रूप में एक स्वस्थ वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस पहल को लेकर आकाशवाणी से विशेष बातचीत में पल्मोनरी क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के प्रमुख और प्रोफेसर डॉक्टर अनंत मोहन ने कहा है कि इस पहल के जरिये तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों को लेकर डॉक्टरों द्वारा मरीज का उपचार किया जाएगा।
हमारे संवाददाता ने बताया कि यह क्लीनिक प्रत्येक मंगलवार को न्यू राजकुमारी अमृतकौर ओपीडी भवन की पांचवीं मंजिल में कमरा संख्या ए-519 और ए-526 में खुला रहेगा। मरीज अपना उपचार कराने के लिए इस भवन के ए-विंग के भूतल पर सुबह साढ़े आठ बजे पंजीकरण करवा सकते हैं।