मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2024 8:40 अपराह्न | केरल वायनाड

printer

केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 240, 191 लापता 

 

केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड क्षेत्र में मरने वालों की संख्या दो सौ 40 हो गई है। 191 लोगों के लापता होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्‍तर पर जारी है।

 

चालियार नदी की एक सहायक नदी पर चूरलमाला में सेना का पुल बनाने का काम तेज बारिश और नदी की तेज धाराओं के कारण बाधित है। बारिश कम होने के बाद शाम को निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ। भूस्खलन से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंडक्कई तक भारी मशीनरी ले जाने के लिए पुल का निर्माण महत्वपूर्ण है। कल भूस्‍खलन में पुल बह गया था, जिससे बचाव और राहत अभियान शुरू करने में काफी देरी हुई थी।

 

मौसम विभाग ने मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।