मार्च 18, 2025 8:06 अपराह्न

printer

गजा पर इस्राइली हवाई हमले में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 400 हुई

कल रात तक गजा पर इस्राइली हवाई हमले में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 400 हो गई है। हमास द्वारा संचालित फलस्‍तीनी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने बताया है कि इस हमलें में 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह नया हमला इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम वार्ता के विफल होने के बाद हुआ है, इस्राइली सेना का कहना है कि वह युद्धविराम को और बढ़ाने की बातचीत की विफलता के बाद उसने हवाई हमले किए हैं। हमास और इस्राइल के बीच 19 जनवरी के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। इसी दिन इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतन्‍याहू के कार्यालय ने हमास पर बंधकों को रिहा न किए जाने और युद्धविराम बढाये जाने के प्रस्‍तावों को विफल करने का अरोप लगाया। इस्राइल का कहना है कि अब वह हमास के खिलाफ सैन्‍य शक्ति का और अधिक इस्तेमाल करेगा। फलस्‍तीनी गुट हमास के पास अब भी 59 बंदी हैं। उसने 7 अक्‍तूबर 2023 के हमले के दौरान 250 लोगों को बंधक बनाया था। हमास ने इस्राइल पर स्‍थायी युद्धविराम के लिए मध्‍यस्‍थों के प्रयासों को विफल करने का आरोप लगाया है। मध्‍यस्‍थ दल के एक सदस्‍य मिस्र ने सभी पक्षों से संयम बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि वे स्‍थायी समझौते के लिए वार्ता जारी रखे।