मई 16, 2025 4:25 अपराह्न

printer

नाइजीरिया में लासा बुखार से मरने वालों की संख्या 138 तक पहुंची

नाइजीरिया में लासा बुखार के प्रकोप से मरने वालों की संख्या 138 तक पहुंच गई है। अब तक देश के 36 राज्यों में से 18 राज्य इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, लासा बुखार एक तीव्र वायरल रक्तस्राव बीमारी है जो लासा वायरस के कारण होती है। रोग के इलाज के लिए निदान और शीघ्र उपचार आवश्यक है। शरीर में पानी की कमी की पूर्ति और प्रारंभिक सहायक देखभाल से रोगी के जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है।