अक्टूबर 3, 2024 11:26 पूर्वाह्न

printer

नेपाल में बाढ़ और भू-स्‍खलन से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 233 हुई, 22 अभी भी लापता

नेपाल में बाढ़ और भू-स्‍खलन से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 233 हो गई है। 22 लोग अब भी लापता हैं। इस आपदा में लगभग 169 लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता ऋषीराम तिवारी के अनुसार 17 हजार 120 लोगों को बाढ़ और भू-स्‍खलन वाले क्षेत्रों से निकाला गया है।

 

सरकारी ऐजेंसियांँ राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं और आपदा से प्रभावित रास्‍तों को दुरूस्‍त करने पर काम चल रहा है।