सितम्बर 13, 2024 7:49 अपराह्न | DD National - 65th Anniversary

printer

डीडी नेशनल अपनी 65वीं वर्षगांठ के अवसर पर दूरदर्शन पर विभिन्‍न मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्‍तुत करेगा

डीडी नेशनल अपनी 65वीं वर्षगांठ के अवसर पर दूरदर्शन पर विभिन्‍न मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्‍तुत करेगा। 15 सितंबर 1959 को इस चैनल की स्थापना हुई थी। इसके बाद से राष्ट्र की आवाज़ के रूप में वह एकता, संस्कृति और शिक्षा को बढ़ावा देने वाले अनेक कार्यक्रम प्रस्‍तुत करता रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि इस महत्‍वपूर्ण वर्षगांठ को मनाने के लिए, डीडी नेशनल एक विशेष कार्यक्रम- दिल से दूरदर्शन, DD@65 प्रसारित करेगा। यह कार्यक्रम रविवार सवेरे 10 बजे प्रसारित किया जाएगा।

 

    दिल्ली में प्रायोगिक प्रसारण के साथ अपनी साधारण शुरुआत से दूरदर्शन दुनिया के सबसे बड़े प्रसारण संगठनों में से एक बन गया है । अपनी स्‍थापना से लेकर अब तक डीडी नेशनल ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव देखे हैं और सार्वजनिक सेवा प्रसारण की प्रतिबद्धता बनाए रखी है।