मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 12, 2024 8:55 अपराह्न

printer

नेपाल में सबसे बड़ा त्‍योहार दशयन मनाया गया

नेपाल में आज सबसे बड़ा त्‍योहार दशयन मनाया गया। इस त्योहार का अंतिम दिवस टीका उत्सव के रूप में सपरिवार मनाया जाता है। परिवार में सबसे बड़ा व्यक्ति समस्‍त परिवार के माथे पर तिलक लगाता है और जौ के पौधे, फल आशीर्वाद स्‍वरूप देता है। समस्‍त परिवार तथा निकटतम संबंधीगण व्यंजनों का आनंद लेते हैं और साथ मिलकर पारंपरिक खेल जैसे झूला, लंगर-पूर्जा और अन्य खेलों का आनंद उठाते हैं।

 

    नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने आज बड़ा दशयन के अवसर पर शीतल निवास में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित अन्‍य प्रमुख व्‍यक्तियों को दशयन टीका लगाने के बाद जनता को टीका और जमारा प्रदान किया।