मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 28, 2024 8:25 अपराह्न

printer

दानापुर रेल मंडल ने पटना जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के उपायों की घोषणा की

छठ पर्व और दिवाली को लेकर रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर दानापुर रेल मंडल ने भीड़ प्रबंधन को लेकर कई उपायों की घोषणा की है। आठ से दस नवंबर तक पटना और राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक जयंत चौधरी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन पर तीन, दानापुर जंक्शन पर दो और राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर एक होल्डिंग जोन बनाया गया है।
 
उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन से जीपीओ गोलंबर तक प्रशासन से पर्व त्यौहार की इस अवधि में रेहरी पटरी वालों को हटाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि प्रमुख स्टेशनों पर छठ पर्व के दौरान आने वाले यात्रियों की भीड के मद्देनजर पार्किंग की सुविधा भी स्थगित रही। केवल स्टेशन तक पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलेगी।
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला