मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2025 7:43 पूर्वाह्न

printer

प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली के.सी. ने हरियाणा स्टीलर्स को 38-37 से हराया

प्रो कबड्डी लीग में दबंग दिल्ली के.सी. ने कल रात चेन्नई के एसडीएटी मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम में हरियाणा स्टीलर्स को 38-37 से हरा दिया। चेन्नई लेग के पहले दिन के मैच जैसा ही शानदार प्रदर्शन करते हुए आशु मलिक के सुपर 10 की बदौलत दबंग दिल्ली ने मैच पर पकड़ बनाए रखी। हालाँकि अंतिम क्वार्टर में देर से की गई वापसी ने स्टीलर्स को लगभग जीत दिला ही दी थी, क्योंकि जयदीप का हाई फाइव और विनय के 18 अंक बेकार गए। इससे पहले एक अन्य मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने उसी मैदान पर यूपी योद्धाज को 33-27 से आसानी से हरा दिया। योद्धाज के भवानी राजपूत ने कुछ अंक हासिल किए, लेकिन उनके प्रयास व्यर्थ गए क्योंकि जायंट्स ने अपनी पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ते हुए एक बहुत जरूरी जीत हासिल की।

 

आज रात 8 बजे तेलुगु टाइटंस का मुकाबला पटना पाइरेट्स से होगा। रात 9 बजे बंगाल वॉरियर्स और पुनेरी पल्टन के बीच मैच होगा। दोनों मैच चेन्नई के एसडीएटी मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम में खेले जाएँगे।