मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग में बुधवार को चक्रवाती तूफान का पूर्वानुमान है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. आर के जेनामणि ने कहा कि चक्रवाती तूफान पश्चिम से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण उत्पन्न हुआ है।