तमिलनाडु में चक्रवाती तूफ़ान दित्वाह, कमज़ोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदला

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफ़ान दित्वाह, कमज़ोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है। राज्य के उत्तरी भागों में कल दिन भर लगातार बारिश हुई। चेन्नई में रुक-रुक कर हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। शहर में आज सुबह से गरज के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में दिन भर हल्की बारिश जारी रहेगी।