नवम्बर 27, 2024 8:15 पूर्वाह्न

printer

चक्रवात फेंगल: तमिलनाडु के तीन जिलों और पुद्दुचेरी के एक जिले में आज तेज बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने चक्रवात फेंगल से पहले तमिलनाडु के तीन जिलों और पुद्दुचेरी के एक जिले में आज तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु के मयिलादुतुरई, नागापट्टिनम और तिरूवरूर जिलों तथा पुद्दुचेरी के कराईकल के लिए अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु और पु्द्दुचेरी में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी गयी है। मौसम विभाग ने बंगाल के दक्षिण-पश्‍चिम खाड़ी पर बने गहरे दबाव के आज चक्रवात फेंगल में बदलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इसके असर से तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के अनेक स्‍थानों पर आज अत्‍यधिक तेज वर्षा और कल बहुत अधिक तेज वर्षा की आशंका है। बृहस्‍पतिवार से शनिवार तक आन्‍ध्र प्रदेश में तेज वर्षा होने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

 

राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की सात टीमें तमिलनाडु और पुद्दुचेरी भेजी गई हैं। इन्‍हें कराईकल, तंजावुर, तिरूवरूर, नागापत्तनम और माइलादुतुरई सहित अन्‍य आशंकित जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात किया जाएगा।