चक्रवर्ती तूफान बोरिस ने मध्य और पूर्वी यूरोप में भारी तबाही मचाई है। तूफान के कारण आई बाढ से पोलैंड में चार, रोमानिया में सात, चेकगणराज्य में तीन और ऑस्ट्रिया में चार लोगों की मौत हो गई है। पोलैंड के दक्षिणी हिस्से में राहत और बचाव कार्यों के लिए पांच हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है।
रोमानिया में बाढ से सर्वाधिक प्रभावित हुए जिलों में 16 अक्तूबर तक आपातकाल घोषित कर दिया गया है। चेकगणराज्य में तेरह हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। ऑस्ट्रिया के निचले क्षेत्र में हजारों घरों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। स्लोवाकिया और हंगरी में डेन्यूब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।