मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2025 7:01 अपराह्न

printer

सीडब्ल्यूसी ने डेटा साइंस, एआई और मशीन लर्निंग सहित कई आधुनिक तकनीकों को लेकर एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी, नई दिल्ली और जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी), ने डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग सहित कई आधुनिक तकनीकों को लेकर आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्‍य अत्‍याधुनिक तकनीकों के अनुप्रयोग के माध्यम से जल संसाधन का प्रबंधन करना है। 

 

    इस समझौता ज्ञापन के तहत, सीडब्ल्यूसी और आईआईटी द्वारा कई क्षेत्रों में एक दूसरे को सहयोग करने पर सहमति व्‍यक्‍त की है। इन क्षेत्रों में जल संसाधन प्रबंधन के लिए हाइड्रो-सूचना विज्ञान उपकरणों और प्रौद्योगिकियों का अनुप्रयोग, नवीनतम प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके बाढ़ प्रबंधन, पर्यावरणीय प्रवाह व्यवस्था का आंकलन, जल गुणवत्ता विश्लेषण और सिंचाई प्रबंधन शामिल हैं।