दिल्ली सरकार के स्कूलों में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का दावा करते हुये दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मौजूदा स्कूलों में नए क्लास रूम्स और अकेडमिक ब्लॉक्स बनवाए जा रहे है और दिल्ली सरकार 14 नए स्कूल भी बनवा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में 22,711 कमरे बनवाए। इस दौरान सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बोर्ड, बढ़िया लैब-लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स फैसिलिटीज़, शानदार डेस्क सहित तमाम सुविधाओं से लैस किया और आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर पा रहे है।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जिन स्कूलों में क्लासरूम की कमी थी, वहाँ नये क्लासरूम, अकेडमिक ब्लॉक बनाए जा रहे है। वर्तमान में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1541 नये कमरे बनाये जा रहे है।