केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने युवाओं से सांस्कृतिक राजदूत बनने का आग्रह किया। नवी मुंबई में विकसित भारत एंबेसडर युवा कनेक्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत कई वैश्विक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
श्री शेखावत ने युवाओं और छात्र समुदाय से देश की संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों के वाहक और संरक्षक बनने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि अब विकसित भारत लाने के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का समय और अवसर है, जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्री शेखावत ने इस बात पर जोर दिया कि आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और युवाओं ने देश को आगे बढ़ाने में बड़े पैमाने पर योगदान दिया है।