मई 2, 2025 4:29 अपराह्न

printer

संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में भारत : घातीय वृद्धि की भूमि पर 14वें ओपन सेमिनार का उद्घाटन किया

केंद्रीय संस्कृति तथा पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में भारत : घातीय वृद्धि की भूमि पर 14वें ओपन सेमिनार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री शेखावत ने कहा कि देश ने पिछले एक दशक में लगभग हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास को महसूस किया है। उन्‍होंने कहा कि भारत के पास सही क्षमता, आवश्यक बुनियादी ढाँचा और एक मजबूत बाजार है।

 

श्री शेखावत न कहा कि 2047 तक विकसित भारत की परिकल्‍पना में योगदान देने के लिए प्रत्येक क्षेत्र और हितधारक की एक अलग जिम्मेदारी और भूमिका है।