मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 28, 2025 8:24 अपराह्न

printer

विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है सीएसआईआरः डॉ. जितेन्द्र सिंह

विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सीएसआईआर, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री सिंह ने आज लखनऊ में सीएसआईआर की प्रयोगशाला, भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान में हीरक जयंती के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।

 

उन्होंने कहा कि सीएसआईआर अपने नवोन्मेषी अनुसंधान, औद्योगिक और सामाजिक भागीदारी, उद्यमिता, क्षमता और नीति निर्माण के माध्यम से उपलब्धियां हासिल कर रहा है।

 

     श्री जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि हितधारकों को जागरुक करने के लिए प्रभावशाली शोध और अनुकरणीय विज्ञान की कहानियों को साझा करने की आवश्यकता है, ताकि वे समझ सकें कि यह संस्थान क्या प्रदान कर सकता है।

 

इसके लिए उन्होंने संस्थान से आधुनिक तकनीक अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर, केंद्रीय राज्य मंत्री ने डायमंड जुबली ब्लॉक, नमो-अटल सुविधा और वीवी सांसा-संदर्भ सामग्री सुविधा का भी उद्घाटन किया।