नवम्बर 25, 2025 12:44 अपराह्न

printer

सीएसआईआर और आईसीएमआर ने आज नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद – सीएसआईआर और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद – आईसीएमआर ने आज नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि बैठक का उद्देश्य मौजूदा सहयोग को मज़बूत करना तथा संयुक्त स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए एक दूरदर्शी, एकीकृत रोडमैप तैयार करना था। मंत्रालय ने बताया कि दोनों संगठनों ने अपशिष्ट जल निगरानी को जारी रखने और इसके विस्तार की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

 

वन हेल्थ मिशन के माध्यम से संयुक्त प्रयासों को मज़बूत करने पर भी सहमति बनी। बैठक के दौरान, सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने उच्चतम परिणाम प्राप्त करने के लिए समयबद्ध प्रगति, बेहतर समन्वय और प्रौद्योगिकियों के सह-विकास के वास्‍ते समुचित तंत्र की आवश्यकता पर बल दिया।