मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2024 2:02 अपराह्न

printer

तेल-आपूर्ति में बाधा की आशंकाओं के कारण अंतरराष्‍ट्रीय बाज़ार में कच्‍चे-तेल की क़ीमतें उछाल पर

पश्चिम-एशिया के हालात को लेकर उपजी चिंताओं के बीच आज घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

 

अंतरदिवसीय कारोबार में बंबई स्‍टाक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 1500 अंक से अधिक लुढ़क गया। उधर, नेशलन स्‍टॉक एक्‍सचेंज  का निफ्टी भी 25,400 के स्तर से नीचे आ गया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सेंसेक्स 1,578 अंक यानी एक दशमलव आठ सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,688 अंक पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 493 अंक यानी 1 दशमलव नौ एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,303 अंक पर था।

 

पश्चिम एशिया में उपजे तनाव का असर कच्‍चे तेल की कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है। प्रमुख तेल उत्‍पादक देशों की ओर से तेल-आपूर्ति में बाधा की आशंकाओं के कारण अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतें उछाल पर हैं।