मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 5:55 अपराह्न

printer

दिल्ली में पुस्तक मेले के अंतिम दिन उमड़ी लोगों की भीड़

दिल्ली पुस्तक मेला आज समाप्‍त हो गया। नई दिल्ली के भारत मंडपम में पांच दिवसीय दिल्ली पुस्तक मेले ने राजधानी के पुस्तक प्रेमियों को अपने विस्तृत पुस्तक संग्रह और भारी छूट से अपनी ओर आकर्षित किया। पुस्तक मेले के पांचवे और अंतिम दिन, लोगों की काफी भीड़ आज देखने को मिली। चाहे, वह ज्ञानवर्धक किताबों को खरीदते कॉलेज और स्कूली छात्र हो या फिर मनोरंजन के लिए आए पूरा परिवार हो, दिल्ली पुस्तक मेला ने हर किसी की ज़रूरतों और इच्छाओं को पूरा किया है।   

 

धार्मिक ग्रन्थों से लेकर कॉमिक बुक्स, उपन्यासों से लेकर सजावटी वस्तुएं, मेले में विविध विषयों पर भारतीय पुस्तकों और अन्य उत्पादों का एक विशाल संग्रह मौजूद रहा। यह मेला व्यावसायिक लेन-देन, नए संपर्क स्थापित करने, सह-प्रकाशन व्यवस्था, अनुवाद तथा कॉपीराइट व्यवस्था, और पुरानी दुर्लभ पुस्तकों के पुनर्मुद्रण के लिए एक अनूठा मंच साबित हुआ। इस दौरान कई सम्मेलन, पुस्तक विमोचन और लेखकों से भेंट करने के कार्यक्रम भी हुए। आज के तकनीकी निर्भर समाज में साक्षरता और पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने में पुस्तक मेले ने अहम योगदान दिया।

 

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में विक्रेता अमर श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में उनके प्रकाशन घर ने बच्चों में ज्ञानवर्धन के लिए केवल किताबों से ही नहीं, बल्कि पहेलियों और अन्य इंटरैक्टिव खेलों से भी अवगत कराया है।

 

वहीं, आगंतुकों के बीच भी काफी उल्लास देखने को मिला। लक्ष्मी नगर के अब्दुल्ला ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि भारी छूट और शैक्षणिक पुस्तकों ने उन्‍हें सबसे ज्‍यादा आकर्षित किया और उनकी ज़रूरतों को भी पूरा किया।

 

दिल्ली पुस्तक मेले का उद्घाटन 6 अगस्‍त को मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने किया था। इस वर्ष इसका विषय पुस्तकें और प्रकाशन – बहुभाषी भारत का भविष्य था।