दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों से नौ ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन तस्करों के पास से छह सौ 55 ग्राम हेरोईन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रूपये से भी अधिक है। आरोपियों के पास से एक लाख 44 हजार रूपये नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार इनमें से कुछ आरोपी पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे हैं। मामले में पुलिस की जांच जारी है।