कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका कल के स्कोर सात विकेट पर 93 रन से आगे बल्लेबाजी करेगा। कल का खेल समाप्त होने पर कप्तान टिंबा बावुमा 29 और कोरबिन बॉस्क एक रन बनाकर क्रीज पर थे। दक्षिण अफ्रीका को भारत पर अब तक 63 रन की बढ़त मिली है।
इससे पहले, कल भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमट गई। के एल राहुल ने भारत की ओर से सबसे अधिक 39 रन बनाए जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 29 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 159 रन बनाए थे। भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच खिलाडि़यों को आउट किया। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।