आईपीएल टी20 क्रिकेट में आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।
कल रात लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 16 ओवर और दो गेंदों में सिर्फ दो विकेट खोकर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंक तालिका में पंजाब चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि लखनऊ दो अंकों के साथ छठे स्थान पर है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चार अंकों और उच्चतम नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।